top of page

संभल हिंसा रिपोर्ट पर योगी सरकार की मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान!

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 29
  • 1 min read

स्थान : सम्भल, उत्तर प्रदेश

रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा


 संभल हिंसा की न्यायिक जांच रिपोर्ट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है।


गुलाब देवी ने कहा—

“रिपोर्ट में यह खुलासा होना चाहिए कि आखिर 30 फ़ीसदी हिंदू आबादी कहां गई? क्यों इतने हिंदुओं ने पलायन किया, धर्म परिवर्तन किया या उन्हें मार डाला गया? यह सच्चाई सामने आनी ही चाहिए।”


मंत्री ने साफ कहा कि “संभल हिंसा मामले में जो भी तथ्य और रिपोर्ट सामने आएगी, न्यायालय उसी के आधार पर फैसला करेगा। सच्चाई को कोई दबा नहीं सकता।”


गुलाब देवी ने यह बयान संभल के चंदौसी स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है।


गौरतलब है कि हाल ही में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने करीब 450 पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है। इसमें संभल जिले में हिंदुओं की लगातार घटती संख्या और पलायन के मामलों का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद अब स्थानीय राजनीति और भी गरमा गई है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org




 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page