सखी वन स्टॉप सेंटर, अमरोहा की पहल से बिछड़ा मूकवधिर बच्चा परिवार से मिला
- bharatvarshsamaach
- Aug 22
- 2 min read

अमरोहा | 20 अगस्त 2025
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
सखी वन स्टॉप सेंटर, अमरोहा के कर्मियों ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक मूकवधिर बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
घटना का विवरण
दिनांक 20 अगस्त 2025 को समय लगभग 10:45 बजे थाना अमरोहा की एसआई व महिला आरक्षी द्वारा लगभग 07 वर्षीय मूकवधिर बच्चे को सखी वन स्टॉप सेंटर, अमरोहा लाया गया। शुरुआत में बच्चे को बालिका समझा गया। पुलिस ने बताया कि बच्चा घूमता-फिरता हुआ मिला था और वह अपने घर का पता व माता-पिता की जानकारी देने में असमर्थ था।
प्रयास और पहल
सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों व तैनात महिला आरक्षी ने बच्चे के परिजनों को खोजने के लिए भरपूर प्रयास किया। बच्चे का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया गया। इस पहल से बड़ी सफलता मिली जब वीडियो देखकर परिवारजन ने बच्चे को पहचान लिया और सेंटर से संपर्क किया।
परिवार से मिलन
माता-पिता ने बताया कि बच्चे का नाम अभय है, जो खेलते-खेलते घर से निकल गया था और भटकते-भटकते दूर चला गया। अपने बच्चे को पाकर परिजनों की आंखें भर आईं। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर व पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि “आपके सहयोग से हमारा बच्चा हमें सुरक्षित वापस मिल गया।”
आगे की कार्यवाही
बच्चे को बाद में चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल कल्याण समिति, अमरोहा की देखरेख में माता-पिता को सौंप दिया गया। परिजनों ने आश्वासन दिया कि वे बच्चे को उचित देखरेख के लिए दिव्यांग स्कूल में भर्ती करवाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।
यह घटना न केवल प्रशासन की तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाती है, बल्कि समाज में जागरूकता और सहयोग की महत्ता को भी उजागर करती है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments