सम्भल में जुम्मे की नमाज़ को लेकर हाई अलर्ट, शाही जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा कड़ी
- bharatvarshsamaach
- Aug 29
- 2 min read
स्थान : सम्भल, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा
संभल – उत्तर प्रदेश का संवेदनशील जिला सम्भल आज फिर प्रशासनिक सख्ती और सुरक्षा घेरे में नज़र आया। शाही जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।
दरअसल, हाल ही में संभल हिंसा की न्यायिक जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आज पहली बार जुम्मे की नमाज़ अदा की जानी थी, जिसके चलते माहौल को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम
सम्भल शहर के संवेदनशील इलाकों में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई।
PAC और RRF बल को भी शहर में उतारा गया।
शाही जामा मस्जिद और आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
किसी भी असामाजिक तत्व की हलचल को रोकने के लिए पुलिस ने पूरी रणनीति बनाई।
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नज़र
पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
पूरे इलाके में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।
संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की खास नजर है।
असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने और रोकने के लिए विशेष टीमें सक्रिय रहीं।
ASP राजेश श्रीवास्तव खुद मैदान में
ASP सम्भल राजेश श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ लगातार गश्त करते रहे। उन्होंने नमाज़ स्थल और संवेदनशील इलाकों का मुआयना किया।
ASP राजेश श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा –
👉 “हमारी प्राथमिकता है कि नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। किसी भी व्यक्ति को माहौल बिगाड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। ड्रोन कैमरों और हर लेवल पर निगरानी रखी जा रही है।”
पृष्ठभूमि – क्यों संवेदनशील है सम्भल?
24 नवंबर 2024 को सम्भल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर बड़ा बवाल हुआ था।
पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ में कई लोग घायल हुए।
पुलिस और प्रशासन को हालात काबू में करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।
इसके बाद सरकार ने न्यायिक जांच आयोग गठित किया था।
आयोग की 450 पन्नों की रिपोर्ट हाल ही में सीएम योगी को सौंपी गई, जिसमें सम्भल को बेहद संवेदनशील बताया गया है।
इसी वजह से आज की नमाज़ को लेकर पुलिस-प्रशासन पहले से ज़्यादा अलर्ट रहा।
📌 बाइट – ASP राजेश श्रीवास्तव, सम्भल













Comments