सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज़ सपा कार्यकर्ता, करणी सेना नेता पर NSA लगाने की मांग
- bharatvarshsamaach
- Jul 22
- 1 min read
संभल, उत्तर प्रदेश |
रिपोर्टर- प्रदीप मिश्रा
संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद इकरा हसन पर करणी सेना नेता योगेन्द्र सिंह राणा द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिला। सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एएसपी उत्तरी संभल श्री राजेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए योगेन्द्र सिंह राणा पर FIR दर्ज कर NSA के तहत कार्रवाई की मांग की।
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगेन्द्र सिंह राणा की टिप्पणी न केवल महिला अस्मिता के विरुद्ध है, बल्कि इससे समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह बयान सुनियोजित राजनीतिक दुर्भावना के तहत दिया गया है, जो पूरी तरह निंदनीय है।
ज्ञापन में की गई मुख्य मांगें:
योगेन्द्र सिंह राणा के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज हो।
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सार्वजनिक रूप से इस टिप्पणी की भर्त्सना कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने की अपील।
इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने करणी सेना नेता के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।
बाइट:
असगर अली अंसारी, सपा जिलाध्यक्ष संभल ने कहा,"यह महिला विरोधी मानसिकता और लोकतंत्र का अपमान है। यदि सरकार इस पर सख्त कदम नहीं उठाती, तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।"
⸻
रिपोर्टर- प्रदीप मिश्रा
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments