top of page

स्वतंत्रता दिवस पर किशनगढ़ में ‘हमारा तिरंगा, हमारी शान’ कार्यक्रम का आयोजन

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 16, 2025
  • 2 min read
स्वतंत्रता दिवस पर हुआ  ध्वजारोहण, देशभक्ति में डूबा पूरा मोहल्ला
स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण, देशभक्ति में डूबा पूरा मोहल्ला
स्वतंत्रता दिवस पर हुआ  ध्वजारोहण, देशभक्ति में डूबा पूरा मोहल्ला
स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण, देशभक्ति में डूबा पूरा मोहल्ला

स्थान: किशनगढ़ अमरोहा | तिथि:15 अगस्त 2025

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार


स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज किशनगढ़ मोहल्ले में “हमारा तिरंगा, हमारी शान” नामक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रवासियों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना था।


मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रिय जनप्रतिनिधि एवं सभासद श्री आदेश सैनी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की अगुवाई की और उपस्थित नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम के संयोजक शिव गोविंद और सह-संयोजक देव वर्मा ने बताया कि यह आयोजन स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें देश की अखंडता और गौरव को सम्मान देने का संदेश प्रमुखता से दिया गया।


श्री आदेश सैनी ने अपने संबोधन में कहा:

“तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह हमारी एकता, स्वतंत्रता और बलिदान का प्रतीक है। इसकी रक्षा करना हम सबका नैतिक और राष्ट्रीय कर्तव्य है।”

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:पंडित विजय शास्त्री, सुशील वर्मा, वीरू सक्सेना (एडवोकेट), राजू वर्मा, महेश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, बीजेपी आईटी संयोजक मनीष दश, सेक्टर संयोजक राहुल गुप्ता, विकास वर्मा, रवि दक्ष, आकाश प्रजापति आदि।


इस आयोजन में महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का वितरण, मिठाई वितरण, और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।


वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में भारत माता के महान सपूतों को स्मरण करते हुए सभी को देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org




 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page