top of page

हसनपुर तहसील के नवनिर्मित भवन का मा0 राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया विधिवत शुभारंभ

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 16, 2025
  • 2 min read
"हसनपुर तहसील को मिली नई सौगात, मा. राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया शुभारंभ"
"हसनपुर तहसील को मिली नई सौगात, मा. राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया शुभारंभ"

भारतवर्ष समाचार | अमरोहा | 16 अगस्त 2025


उत्तर प्रदेश सरकार में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री नरेंद्र कश्यप जी ने आज हसनपुर तहसील के नवनिर्मित भवन का विधिवत पूजन कर एवं फीता काटकर कार्यालय संचालन का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर मा0 सांसद कंवर सिंह तंवर, मा0 विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी, जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में तहसीलवासी उपस्थित रहे।


मंत्री जी ने कही ये बातें

मा0 नरेंद्र कश्यप जी ने सभी तहसीलवासियों को बधाई देते हुए कहा कि

"कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भवन का लोकार्पण किया गया था और आज आज़ादी के पावन अवसर पर इसका विधिवत संचालन आरंभ हुआ। यह क्षेत्रवासियों के लिए प्रशासनिक कार्यों को सरल बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।"

उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता है कि किसान, मजदूर और आमजन तक सुविधाएं सहजता से पहुंचें। सब-रजिस्ट्रार कार्यालय हेतु जनप्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्थान चिन्हित करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए गए।


अन्य प्रमुख वक्तव्य


मा0 सांसद कंवर सिंह तंवर

“अब किसानों और नागरिकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, एक ही छत के नीचे सभी कार्य संभव होंगे। सभी अधिकारी सेवा भाव से कार्य करें।”

मा0 विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी

“हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि आज़ादी के पर्व पर यह ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ। सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए भी जल्द अच्छी खबर मिलेगी।”

जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी

“यह तहसील कार्यालय सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। स्वच्छता अभियान को भी इसी तरह समर्थन दें।”

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स

“यह तहसील संचालन क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है। सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें।”

कार्यक्रम में रही भारी भीड़

इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में तहसील के अधिकारी-कर्मचारी, बार एसोसिएशन सदस्य, पार्टी कार्यकर्ता, तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page