top of page

72 घंटे बाद भी ज़मीन पर ही खड़ा है दुनिया का सबसे महंगा फाइटर जेट

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 18
  • 1 min read
तकनीकी खराबी के कारण विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, रिपोर्टों में कहा गया है।
तकनीकी खराबी के कारण विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, रिपोर्टों में कहा गया है।

भारतवर्ष समाचार

तिरुवनंतपुरम, 18 जून 2025 | विशेष संवाददाता


केरल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग के बाद से F-35B स्टील्थ जेट नहीं उड़ा


ब्रिटेन की रॉयल नेवी का अत्याधुनिक F-35B स्टील्थ फाइटर जेट बीते 72 घंटों से केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा है। रिपोर्टों के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण जेट को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी।


यह फाइटर जेट ‘शॉर्ट टेक-ऑफ एंड वर्टिकल लैंडिंग’ (STOVL) प्रणाली से लैस है और हाल ही में हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास पूरा कर चुका था। यह विमान यूनाइटेड किंगडम के विमानवाहक पोत ‘HMS प्रिंस ऑफ वेल्स’ की कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है, जो इस समय इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में तैनात है।


सूत्रों के अनुसार, विमान की मरम्मत का कार्य जारी है और ब्रिटेन की तकनीकी टीम स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से समस्या का समाधान कर रही है। सुरक्षा कारणों से जेट को एयरपोर्ट पर ही रोका गया है और फिलहाल उसके उड़ान भरने की कोई स्पष्ट समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है।



संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page