अमरोहा में डीईओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक ली, बीएलओ को दिए कड़े निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Nov 10, 2025
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो |
दिनांक: 10 नवम्बर 2025
स्थान:अमरोहा, उत्तर प्रदेश
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) तथा शिक्षक निर्वाचन की निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि बीएलओ (Booth Level Officer) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समय-समय पर औचक जांच की जाए, ताकि कोई भी मतदाता छूट न सके।
निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की विस्तृत समीक्षा
बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई —
गणना प्रपत्रों का बीएलओ को वितरण की स्थिति
बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घरों तक प्रपत्रों के वितरण का प्रगति विवरण
“बुक ए कॉल विद बीएलओ” सेवा के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति
वर्ष 2003 से 2025 तक की मतदाता सूची की मैपिंग की स्थिति
बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में प्राप्त फार्मों के वेबसाइट पर अपलोड और निस्तारण की स्थिति
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गणना प्रपत्रों की योजना बनाकर वितरण कार्य अगले 24 घंटे में पूर्ण करें और मतदाता सूची से संबंधित सभी गतिविधियों की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
डीएम ने किया घर-घर निरीक्षण
बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने स्वयं तहसील सदर और नौगांवा सादात क्षेत्रों में घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि सभी पात्र मतदाताओं तक गणना प्रपत्र समय से पहुँचे और मतदाताओं को उन्हें भरने में पूरा सहयोग प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि —
“विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए।”
अधिकारीगण रहे उपस्थित
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती गरिमा सिंह,उप जिलाधिकारी हसनपुर श्री पुष्करनाथ चौधरी,उप जिलाधिकारी सदर श्री शैलेश कुमार दुबे,उप जिलाधिकारी धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी नौगांवा श्रीमती सुनीता सिंह,उप जिलाधिकारी श्री बृजपाल सिंह,तथा सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत मतदाता सूची का अद्यतन कार्य सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाए, जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि या असुविधा न हो।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments