अमरोहा में निवेश व निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
- bharatvarshsamaach
- 55 minutes ago
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो |
दिनांक: 10 नवम्बर 2025
स्थान:अमरोहा, उत्तर प्रदेश
जनपद में निवेश को बढ़ावा देने और औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट अमरोहा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) 5.0 हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति, निवेश प्रोत्साहन, परियोजना क्रियान्वयन तथा निर्यात वृद्धि के लिए रणनीति बनाना था।
निवेश लक्ष्यों की समीक्षा और विभागों को दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपने-अपने क्षेत्र में निवेश लक्ष्य के अनुरूप ठोस प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागवार कार्य योजना तैयार कर औद्योगिक संस्थानों व निवेशकों से समन्वय स्थापित किया जाए, ताकि जनपद में निवेश को गति दी जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 5.0)’ जो नवम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी, उसमें अमरोहा जनपद का प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए।
निर्यात प्रोत्साहन हेतु कार्यशाला
इस अवसर पर निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो उत्तर प्रदेश, पहले इंडिया फाउंडेशन और डीआसरा फाउंडेशन के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।कार्यशाला में जिलाधिकारी ने उद्यमियों और निर्यातकों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्यात राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का अहम माध्यम है। उन्होंने उद्यमियों से सरकार की निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
ई-कॉमर्स और नीतिगत जानकारी
उपायुक्त उद्योग ने प्रदेश सरकार की औद्योगिक और निर्यात नीतियों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं पहले इंडिया फाउंडेशन की टीम ने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे ई-कॉमर्स पोर्टल्स के माध्यम से निर्यात से जुड़ें।टीम ने एक इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन भी किया जिसमें स्थानीय निर्यातकों ने अपनी समस्याएँ और सुझाव साझा किए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती गरिमा सिंह, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त उद्योग श्री राजकुमार तोमर, इन्वेस्ट यूपी से यशि चौहान, निर्यातक, उद्यमीगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments