top of page

#SAMBHAL | पेट्रोल पंप बना रणभूमि, लाठी-डंडों से हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 30
  • 1 min read

रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा, संभल

स्थान: जुनावई, संभल

तारीख: 30 जून 2025


संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस वक्त अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बाइक में पेट्रोल भरवाने को लेकर युवक और सेल्समैन के बीच मामूली कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई


पहले पेट्रोल भरवाने को लेकर कहासुनी


जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने की बारी को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।


CCTV में कैद हुई घटना

इस पूरी वारदात की तस्वीरें पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे हाथापाई और मारपीट की गई।


पुलिस कर रही जांच


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप संचालक की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और पेट्रोल पंप की सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।



रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल

भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page