top of page

“Zero Fatality District”अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी को लेकर अमरोहा में समीक्षा बैठक आयोजित

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 26, 2025
  • 2 min read

 

सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित।”
सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित।”

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 26 दिसम्बर 2025


सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को शून्य पर लाने के उद्देश्य से जनपद अमरोहा में “Zero Fatality District (ZFD)” अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण और व्यापक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशन में किया गया, जिसमें जनपद में गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।


गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने जनपद में चिन्हित किए गए दुर्घटना संभावित मार्गों एवं ब्लैक स्पॉट्स पर सतर्क निगरानी रखने, यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने तथा किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में त्वरित रेस्पॉन्स सिस्टम को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद के पहले कुछ मिनट अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, ऐसे में घायलों को शीघ्र चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराना अनिवार्य है।


इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित अभियोगों की निष्पक्ष, वैज्ञानिक एवं गुणवत्ता पूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दुर्घटना स्थलों का वैज्ञानिक तरीके से निरीक्षण कर कारणों की पहचान की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


अपर पुलिस अधीक्षक ने आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा और यातायात नियमों के पालन से दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है।


इस गोष्ठी में प्रिंसिपल जज, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एम.ए.सी.टी.) श्री लोकेश राय, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभिषेक यादव सहित जनपद के सभी थानों पर गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम में नियुक्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।


अमरोहा पुलिस द्वारा “Zero Fatality District” के लक्ष्य को साकार करने के लिए सड़क सुरक्षा, दुर्घटना नियंत्रण, त्वरित चिकित्सा सहायता एवं प्रभावी विवेचना के माध्यम से निरंतर समन्वित और ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page