यूपी पुलिस भर्ती 2026: 32,679 पदों पर भर्ती के लिए 3 साल की आयु में छूट, योगी सरकार का बड़ा फैसला
- bharatvarshsamaach
- 2 days ago
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: नई दिल्ली
दिनांक : 05 जनवरी 2026
नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस एवं कारागार विभाग में होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की आयु में छूट देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस फैसले के बाद कुल 32,679 कांस्टेबल स्तर के पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष से बढ़ाकर 25 वर्ष कर दी गई है।
सरकारी आदेश के अनुसार यह आयु छूट सभी वर्गों—सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों पर समान रूप से लागू होगी। इससे उन हजारों युवाओं को आवेदन का अवसर मिलेगा, जो अब तक आयु सीमा के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए थे।
इन पदों पर लागू होगी आयु छूट
यह निर्णय यूपी पुलिस और जेल विभाग की सीधी भर्ती पर प्रभावी होगा। इसके अंतर्गत—
कांस्टेबल (सिविल पुलिस)
प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC)
यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UPSSF)
महिला बटालियन
जेल वार्डर
लंबे समय से चल रही थी मांग
बताया जा रहा है कि पीएसी और जेल वार्डर जैसी भर्तियां लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही हैं। कोविड-19 महामारी और प्रशासनिक देरी के चलते कई योग्य अभ्यर्थी आयु सीमा पार कर गए थे। इसे लेकर युवाओं ने लगातार आंदोलन और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाई थी।
आवेदन प्रक्रिया जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा डायरेक्ट भर्ती–2025 के तहत भर्ती प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 31 दिसंबर 2025
अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2026
अभ्यर्थियों को आवेदन से पहले बोर्ड की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है। भर्ती से संबंधित पात्रता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
योगी सरकार का यह निर्णय युवाओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि पुलिस बल को भी सशक्त किया जा सकेगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments