top of page

गजरौला पुलिस ने 170 बीएनएसएस मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायालय में पेश किया

  • bharatvarshsamaach
  • 2 days ago
  • 1 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 06 जनवरी 2026


अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया और क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजली कटारिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना गजरौला पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र पातेराम, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम शीशोवाली को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।


गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई है कि कानून के सामने कोई भी सुरक्षित नहीं है।


गिरफ्तारी टीम

  • उपनिरीक्षक: नितेन्द्र कुमार वशिष्ठ

  • कांस्टेबल: भगतसिंह राणा


पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी के माध्यम से न केवल आरोपी को न्याय के कटघरे में लाया गया, बल्कि आम जनता में भी यह संदेश गया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। थाना गजरौला पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।


संक्षेप में:

थाना गजरौला पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए 170 बीएनएसएस के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यह कार्रवाई कानून और व्यवस्था बनाए रखने में जिले की पुलिस की सक्रिय भूमिका को दर्शाती है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page