मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, कहा– धारा 370 हटना उनका सपना था जो अब साकार हो चुका है
- bharatvarshsamaach
- Jun 23
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार
लखनऊ | 23 जून 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रवाद, बलिदान और अखंड भारत की प्रेरणा से ओत-प्रोत था।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 1952 के पहले आम चुनाव के बाद तत्कालीन सरकार ने संविधान में धारा 370 को शामिल कर राष्ट्रीय एकता को चुनौती दी थी। इसके साथ ही कश्मीर में परमिट सिस्टम लागू किया गया। इस निर्णय के खिलाफ डॉ. मुखर्जी ने “एक देश, एक प्रधान, एक निशान और एक विधान” का नारा देते हुए कश्मीर में प्रवेश किया, जहाँ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 23 जून 1953 को जम्मू-कश्मीर की जेल में उनका बलिदान हो गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जो सपना देखा था, वह 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हुआ, जब कश्मीर से धारा 370 समाप्त की गई। यह केवल एक संवैधानिक बदलाव नहीं बल्कि एक ऐतिहासिक कृतज्ञता थी जो प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को समर्पित की।
उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर भारतीय संविधान के अनुरूप लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की अवधारणा को साकार कर रहा है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही सहित अनेक विधायकगण भी उपस्थित रहे।
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments