अपराध नियंत्रण अभियान में थाना हसनपुर पुलिस को बड़ी सफलता
- bharatvarshsamaach
- Jul 26
- 2 min read

थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा
दिनांक – 25 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना हसनपुर श्री दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत थाना हसनपुर पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने और संज्ञेय अपराधों की रोकथाम हेतु कुल 10 व्यक्तियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
इन अभियुक्तों पर स्वयं को लोकसेवक प्रदर्शित कर कानून का उल्लंघन करने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय उपजिलाधिकारी न्यायालय, हसनपुर भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
लाजपत पुत्र झम्मन – ग्राम झुण्डी माफी, थाना सैदनगली
नेमचन्द पुत्र मानसिंह – ग्राम झुण्डी माफी, थाना सैदनगली
कैलाश पुत्र हीरा सिंह – ग्राम झुण्डी माफी, थाना सैदनगली
प्रमोद पुत्र बलवन्त – ग्राम भीमाठीकरी, थाना हसनपुर
अकरम पुत्र अब्दुल अजीज – मोहल्ला लाल मस्जिद, कस्बा हसनपुर
अब्दुल समद पुत्र अब्दुल सलाम – मोहल्ला बजरियान लालबाग, हसनपुर
मित्रपाल पुत्र बालकिशन – ग्राम रूखालू, थाना हसनपुर
यशवीर पुत्र महावीर – ग्राम गांगटकोला, थाना हसनपुर
राहुल पुत्र नानकचंद – ग्राम गांगटकोला, थाना हसनपुर
शाहिद पुत्र अब्दुल कय्यूम – मोहल्ला होलीवाला हीरनवाला, कस्बा हसनपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा
उप निरीक्षक प्रवीन्द्र तोमर
उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह
हेड कांस्टेबल सचिन कुमार
कांस्टेबल सोनू कुमार (दोनों नंबरों पर)
कांस्टेबल विकास कुमार
कांस्टेबल कृष्णा कुमार
यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments