बिजनौर: स्योहारा नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक, कई युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- bharatvarshsamaach
- 2 hours ago
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 13 जनवरी 2026
बिजनौर | स्योहारा — स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक देखने को मिला है। देर शाम दर्जनभर बाइक सवार युवकों ने नगर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए जमकर हुड़दंग मचाया, जिससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
नगरवासियों में आक्रोश
इस घटना के बाद नगरवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर बाजार और रिहायशी इलाकों में इस तरह का हुड़दंग आम लोगों की जान के लिए खतरा बन रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी मिलते ही स्योहारा थाना पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर बाइक सवार युवकों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करना और कानून व्यवस्था बिगाड़ना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपील: नागरिकों से अपील है कि यदि इस प्रकार की कोई घटना देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments