top of page

अमरोहा में 23 जनवरी को होगा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल, डीएम की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर अहम बैठक

  • bharatvarshsamaach
  • 2 hours ago
  • 2 min read
23 जनवरी को ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, डीएम ने दिए निर्देश
23 जनवरी को ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, डीएम ने दिए निर्देश

23 जनवरी को ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, डीएम ने दिए निर्देश
23 जनवरी को ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, डीएम ने दिए निर्देश

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

दिनांक : 14 जनवरी 2026


नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस और उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर 23 जनवरी को प्रस्तावित ब्लैक आउट मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। नागरिक सुरक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारियों पर फोकस

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने के लिए प्रशिक्षित करना है। इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारियां निभाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रत्येक विभाग से एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने, मॉक ड्रिल स्थल चयन, स्वयंसेवकों की पहचान और समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।


स्कूलों से ग्राम पंचायतों तक जागरूकता अभियान

डीएम ने कहा कि ब्लैक आउट मॉक ड्रिल को लेकर स्कूलों, कॉलेजों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। गांवों में नवयुवक मंगल दल, आपदा मित्रों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं व युवाओं को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए।


मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा

ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के रूप में सायरन बजाया जाएगा। इसके बाद निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बंद कर ब्लैक आउट किया जाएगा। नागरिकों को जमीन पर लेटकर सुरक्षित शरण लेने का अभ्यास कराया जाएगा।मॉक ड्रिल में फायर सर्विस द्वारा आग बुझाने, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक उपचार, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने और ध्वस्त इमारतों से लोगों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया जाएगा।


नागरिकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल के दौरान नागरिकों से शांति बनाए रखने, अफवाहों से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। घरों में प्राथमिक चिकित्सा किट, टॉर्च, जरूरी दस्तावेज, सूखा भोजन और पानी रखने की सलाह दी गई है। सायरन की आवाज सुनते ही सुरक्षित स्थान पर शरण लेने और ‘ऑल क्लियर’ सिग्नल के बाद ही बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं।


प्रशासन की अपील

जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभ्यास जनता की सुरक्षा के लिए है, इसलिए सभी नागरिक इसे गंभीरता से लें और सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम (05922-252100) पर संपर्क किया जा सकता है।


बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, कृषि, पशुपालन, पुलिस, अग्निशमन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Recent Posts

See All
बिजनौर: स्योहारा नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक, कई युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्टर: शकील अहमद स्थान:   बिजनौर,उत्तर प्रदेश दिनांक : 13 जनवरी 2026 बिजनौर | स्योहारा  — स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक देखने को मिला है। देर शाम दर्जनभर बाइक स

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page