संभल में प्रशासन का बुलडोजर मोड: 20 बीघा सरकारी भूमि से हटाए गए अवैध कब्जे, ग्राम प्रधान का मकान भी ध्वस्त
- bharatvarshsamaach
- 2 hours ago
- 2 min read

रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 14 जनवरी 2026
संभल जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। संभल तहसील क्षेत्र के बिछोली गांव में वर्षों से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरा। इस कार्रवाई के तहत स्कूल, पंचायत घर, उद्यान और खेल मैदान के नाम दर्ज करीब 20 बीघा बेशकीमती सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।
भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन की कार्रवाई
कार्रवाई का नेतृत्व तहसीलदार संभल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। मौके पर दो बुलडोजर, आरआरएफ और भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह से ही गांव में पुलिस फोर्स की मौजूदगी ने साफ संकेत दे दिया था कि इस बार प्रशासन किसी भी दबाव या समझौते के मूड में नहीं है और कार्रवाई हर हाल में पूरी की जाएगी।
विरोध और तनाव के बीच बुलडोजर एक्शन
जैसे ही बुलडोजर चलने की तैयारी शुरू हुई, कुछ कब्जेदारों ने प्रशासन का विरोध किया और अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन आरआरएफ और पुलिस बल की सतर्कता के चलते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। इसके बाद बुलडोजर कार्रवाई निर्बाध रूप से आगे बढ़ती रही।
ग्राम प्रधान का अवैध मकान भी गिराया गया
इस पूरे अभियान की सबसे अहम और चौंकाने वाली बात यह रही कि अवैध कब्जेदारों की सूची में मौजूदा ग्राम प्रधान अतीक का नाम भी शामिल था। प्रशासन ने बिना किसी भेदभाव के सबसे पहले ग्राम प्रधान द्वारा बनाए गए अवैध मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से गांव में हलचल मच गई और यह संदेश साफ हो गया कि कानून की नजर में कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं है।
न्यायालय के आदेश के बाद की गई कार्रवाई
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर बताया कि जिस भूमि पर कार्रवाई की जा रही है, वह राजस्व रिकॉर्ड में पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय, उद्यान और खेल मैदान के लिए आरक्षित है। इन अवैध कब्जों के खिलाफ न्यायालयों से पहले ही बेदखली के स्पष्ट आदेश पारित हो चुके थे। इसके बावजूद कब्जेदार जमीन खाली नहीं कर रहे थे, जिस कारण प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।
पैमाइश पूरी, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
प्रशासन की ओर से बताया गया कि मौके पर पैमाइश की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और सभी चिन्हित अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। इस दौरान लेखपाल, कानूनगो, राजस्व निरीक्षक सहित 25 सदस्यीय राजस्व टीम तैनात रही। पहले चरण में पांच अवैध मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है, जबकि शेष कब्जों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का सख्त संदेश
इस कार्रवाई के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन का सख्त संदेश गया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में संभल जिले के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के बुलडोजर एक्शन की संभावना है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments