अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही: थाना आदमपुर पुलिस ने 13 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 1
- 2 min read

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो, अमरोहा
दिनांक: 01 अगस्त 2025
जनपद अमरोहा — पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना आदमपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अविनाश द्वाररया के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पटेल के निकट पर्यवेक्षण में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा कुल 13 वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में की गई। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्गत किए गए थे। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम (एक पंक्ति में):
बाबजी, ओमप्रकाश, राजीव, चमन सिंह, ओमप्रकाश (दूसरा), दयाल सिंह, हरपाल सिंह, गोलविंदराम, रामवीर, प्रवीन, कर्पाल, लक्षोरा, कय्यूम उर्फ मकसद।
इन सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं और ये अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रमोद सिंह (प्रभारी निरीक्षक), उ0नि0 रविन्द्र कुमार गौतम, उ0नि0 रामप्रकाश, उ0नि0 प्रवेन्द्र कुमार, उ0नि0 इंद्रजीत कुमार, उ0नि0 उदयराज सिंह, का0 आकाश कुमार (1116), का0 लविश राणा (1236), का0 यश कुमार (332), का0 अरविंद कुमार (159), का0 मोहित कुमार (54), का0 मानवेंद्र सिंह (413), ह0का0 विजेंद्र (529), का0 अनूप (1324), का0 हरविजय (1341) — सभी थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा से।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई पर टीम की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार निरंतर अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।
⸻
लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments