top of page

अफजलगढ़ में भव्य वैवाहिक समारोह, मोमिन कांफ्रेंस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाई रौनक

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 25
  • 2 min read
प्रदेश अध्यक्ष हसन आरिफ अंसारी व सांसद रुचि वीरा सहित कई विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित
प्रदेश अध्यक्ष हसन आरिफ अंसारी व सांसद रुचि वीरा सहित कई विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित
समारोह में उपस्थित मोमिन कांफ्रेंस के पदाधिकारीगण एवं विशिष्ट अतिथिगण।
समारोह में उपस्थित मोमिन कांफ्रेंस के पदाधिकारीगण एवं विशिष्ट अतिथिगण।


अफजलगढ़ (बिजनौर)।

स्थानीय क्षेत्र अफजलगढ़ में एक भव्य वैवाहिक समारोह का आयोजन समाजिक सौहार्द्र और सम्मान की मिसाल बन गया। यह शुभ अवसर मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश महासचिव श्री अयूब अंसारी प्रधान की सुपुत्री के विवाह का था, जिसमें प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने सहभागिता कर समारोह को विशेष बना दिया।


मुख्य अतिथि के रूप में मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष श्री हसन आरिफ अंसारी समारोह में पधारे। उन्होंने नवविवाहित युगल को अपने आशीर्वचनों के साथ एक सुखद एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएं दीं। समारोह की गरिमा को और ऊँचाई मिली जब मुरादाबाद की सांसद श्रीमती रुचि वीरा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


इस अवसर पर संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश महासचिव श्री अखलाक अहमद अंसारी (सभासद, खुर्जा), प्रदेश सचिव श्री शब्बू अंसारी तथा प्रदेश सचिव श्री फुरकान अंसारी प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया तथा आयोजकों को इस सफल और गरिमामयी आयोजन के लिए बधाई दी।


समारोह में राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने आयोजन को उल्लेखनीय बना दिया। उपस्थित जनसमूह में पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।


कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक संस्कृति और मेहमाननवाज़ी का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला, जिसे उपस्थित अतिथियों ने खुले दिल से सराहा। सभी ने श्री अयूब अंसारी के विनम्र स्वभाव, सामाजिक योगदान और अनुकरणीय सेवाभाव की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।


पूरे आयोजन में सौहार्द्र, उत्साह और पारिवारिक warmth की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती रही। यह विवाह समारोह न केवल एक पारिवारिक आयोजन था, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग की एक प्रेरणास्पद मिसाल भी बना।


बिजनौर से शकील अहमद की रिपोर्ट

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page