अमरोहा: 8वें राष्ट्रीय पोषण माह पर “स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” थीम पर आयोजित रैली और स्वास्थ्य जांच
- bharatvarshsamaach
- Sep 17
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 16 सितंबर 2025।
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
8वें राष्ट्रीय पोषण माह के शुभ अवसर पर आज जिलाधिकारी महोदया ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली का आयोजन “स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” थीम के तहत किया गया और यह कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई।
रैली और भागीदारी
इस रैली में जनपद की 300 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। रैली के दौरान सभी ने संकल्प लिया कि पोषण माह के दौरान महिला, गर्भवती, धात्री और किशोरी की स्वास्थ्य जांच उनके निकटतम सीएचओ केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय में सुनिश्चित की जाएगी।
स्वास्थ्य जांच और कैंप
जिला चिकित्सालय में आयोजित कैंप में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि पोषण माह के दौरान नारी स्वास्थ्य की देखभाल प्राथमिकता पर रहे।
प्रधानमंत्री का लाइव उद्बोधन
इस अवसर पर विकास भवन के सभागार में प्रधानमंत्री जी के द्वारा पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर दिया गया लाइव उद्बोधन भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, कर्मचारी और नवचयनित मुख्य सेविकाओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन का पालन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस रैली और स्वास्थ्य जांच अभियान का उद्देश्य था:
महिलाओं और किशोरियों की स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन
पोषण माह के तहत चिकित्सीय सुविधाओं का सुनिश्चित वितरण
नारी सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के अनुसार सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments