top of page

अमरोहा DM निधि गुप्ता वत्स की विकास कार्यों पर सख्त समीक्षा, विभागों को दिए कड़े निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 16
  • 2 min read

 

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 दिनांक : 16 सितंबर 2025।

 अमरोहा, उत्तर प्रदेश


जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभागीय रैंकिंग एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति पर गहन चर्चा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को समयबद्ध और मानक के अनुरूप कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए


पीएम सूर्य घर योजना पर विशेष जोर

डीएम ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन और सौर प्लांट स्थापना में तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन से लेकर इंस्टॉलेशन तक की पूरी प्रक्रिया को मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।उन्होंने वेंडर चयन, लक्ष्य प्राप्ति और एप्लीकेशन स्टेटस की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में कल शाम तक प्रस्तुत करने को कहा।


मिशन-100 और मिशन-500 के तहत तालाबों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने मिशन-100 और मिशन-500 योजनाओं के तहत तालाबों के कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि 23 सितंबर तक सभी कार्य शुरू करा दिए जाएं।साथ ही, कचरा संग्रहण की समस्या पर पंचायत राज विभाग को समाधान निकालने के निर्देश दिए।


आवास योजनाएं और स्वच्छता पर फोकस

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पीडीएस गोदाम निर्माण, ओडीएफ प्लस और शौचालयों की स्थिति की समीक्षा की गई। डीएम ने स्पष्ट कहा कि जिन शौचालयों का निर्माण पूरा हो गया है, उन्हें तुरंत उपयोग में लाया जाए।


निराश्रित गौवंश की समस्या पर सख्ती

डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित और बेसहारा गौवंश को प्राथमिकता से पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में भूसा, पानी, चारा और अन्य सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई जाएं।साथ ही चरागाह की जमीनों पर चारा बोने और 10 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।


महिला व सामाजिक योजनाओं की प्रगति

डीएम ने आंगनबाड़ी भवन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सुमंगला योजना, विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


विभागीय रैंकिंग पर चेतावनी


डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा –

जनपद की रैंकिंग किसी भी स्थिति में गिरनी नहीं चाहिए। सभी विभाग लक्ष्य के अनुसार कार्य करें, और जो विभाग पिछड़ रहे हैं, वे तुरंत अपनी प्रगति सुधारें।”

बैठक में जिला विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, सरिता द्विवेदी (पीडी डीआरडीए), उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



Comments


Top Stories

bottom of page