top of page

अमरोहा DM ने कैलसा–पाकबड़ा रोड चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण, समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 18, 2025
  • 1 min read

कैलसा–पाकबड़ा रोड चौड़ीकरण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण"
कैलसा–पाकबड़ा रोड चौड़ीकरण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण"

कैलसा–पाकबड़ा रोड चौड़ीकरण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण"
कैलसा–पाकबड़ा रोड चौड़ीकरण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण"

 



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

 दिनांक: 18 नवम्बर 2025 |


जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने आज कैलसा–पाकबड़ा रोड पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता एवं संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को मानक के अनुरूप पूर्ण किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क की चौड़ाई को स्वयं फीते से नापकर जांचा, जो सही पाई गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क पर आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण कार्य अमरोहा से एनएच–09 तक किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 9.5 किलोमीटर है और इसे चौड़ाई 4.5 मीटर से बढ़ाकर 14 मीटर किया जा रहा है।


जिलाधिकारी ने दोहराया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए तथा निर्माण पूरी तरह मानकों के अनुरूप होना चाहिए।


निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता गिरीश कुमार सिंह, सहायक अभियंता आज़म वारिस, सहायक अभियंता प्रकाश सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page