अमरोहा: SP ने RTC कैंपस डिडौली में शुक्रवार परेड की सलामी और रिक्रूट आरक्षियों को फायरिंग ड्रिल कराया
- bharatvarshsamaach
- Dec 5, 2025
- 2 min read




भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 05 दिसम्बर 2025
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने आज आरटीसी कैंपस डिडौली में आयोजित नियमित शुक्रवार परेड की सलामी ली। परेड के दौरान उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों की ड्रिल, अनुशासन, फायरिंग कौशल और टर्नआउट की गहनता से समीक्षा की।
SP ने परेड निरीक्षण के बाद रिक्रूट आरक्षियों को टुकड़ीवार स्क्वाड ड्रिल करवाई और बारीकी से ड्रिल की तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने जवानों को सटीक मार्चिंग, तालमेल, एकरूपता और आदेश पालन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
फायरिंग ड्रिल का विशेष अभ्यास –
रिक्रूट आरक्षियों को आज एक उन्नत फायरिंग प्रशिक्षण सत्र भी कराया गया। इस दौरान उन्हें—
भूमि पर निर्धारित फायरिंग पोज़िशन,
सही लक्ष्य साधने की तकनीक,
हथियार संचालन,
सुरक्षा मानक,
फायरिंग लाइन का समन्वय,
का व्यावहारिक प्रदर्शन कराते हुए अभ्यास कराया गया।
SP ने प्रशिक्षण के दौरान आरक्षियों की तकनीकी त्रुटियों को वहीं सुधारते हुए उन्हें बेहतर दक्षता और आत्मविश्वास के साथ फायरिंग करने के लिए प्रेरित किया।
UP 112 PRV, फील्ड यूनिट,
परेड के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी कैंपस में स्थित विभिन्न इकाइयों का भी विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने—
UP 112 पीआरवी, दंगा नियंत्रण उपकरण, फर्स्ट-एड किट, फील्ड यूनिट, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, रिक्रूट बैरिक, मेस और भोजनालय, कैंटीन, जिमनेजियम, रीडिंग रूम और प्रशासनिक दफ्तर।
का बारीकी से निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि पीआरवी वाहनों में लगाए गए सभी उपकरणों—रायट कंट्रोल किट, वायरलेस, मेडिकल किट आदि—का नियमित रूप से परीक्षण और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
स्वच्छता, प्रशिक्षण व्यवस्था और अनुशासन को लेकर दिए स्पष्ट निर्देश
SP ने आरटीसी कैंपस में स्वच्छता व्यवस्था और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन इसके साथ ही कई सुधारात्मक सुझाव भी दिए। उन्होंने प्रभारियों को निर्देशित किया कि—
सभी व्यवस्थाएं नियमित मॉनिटरिंग में रहें,
प्रशिक्षण में कठोर अनुशासन बनाए रखा जाए,
रिक्रूट आरक्षियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए,
किसी भी प्रशिक्षण बाधा को तत्काल दूर किया जाए।
उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण ही उत्कृष्ट पुलिसिंग की नींव है, इसलिए आरटीसी में हर संसाधन और व्यवस्था उच्च मानकों के अनुरूप होनी चाहिए।
जवानों को कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का संदेश
निरीक्षण के अंत में SP अमित कुमार आनंद ने रिक्रूट आरक्षियों और पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“अनुशासन, दक्षता, शारीरिक फिटनेस और मानसिक सजगता ही एक पुलिस अधिकारी की सबसे बड़ी पहचान है।आप सभी का प्रशिक्षण मजबूत होगा तो भविष्य में जनता का विश्वास भी मजबूत होगा।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments