अमरोहा SP ने नई रिज़र्व पुलिस लाइन निर्माण का किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर सख्त निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Sep 16
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 16 सितंबर 2025।
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
जनपद अमरोहा में पुलिस विभाग की कार्यक्षमता और बेहतर सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए निर्माणाधीन नई रिज़र्व पुलिस लाइन का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को अमरोहा-जोया रोड स्थित निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य मानक और निर्धारित समयसीमा के अनुरूप पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगा।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश
निर्माण कार्य पूरी गति और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए।
सभी ढांचागत कार्यों में सुरक्षा मानकों और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
निर्धारित समयसीमा में परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा जाए।
नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ताकि किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
पुलिस लाइन का महत्व
नई रिज़र्व पुलिस लाइन के निर्माण से पुलिस बल को बेहतर आवासीय और प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिक ढांचे से पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के कार्य में उन्हें और अधिक मजबूती मिलेगी।
यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके अंतर्गत वे पुलिस बल को न केवल आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराना चाहते हैं, बल्कि बेहतर कार्य वातावरण भी सुनिश्चित करना चाहते हैं। इससे आने वाले समय में अमरोहा जिले की पुलिस व्यवस्था को और मजबूती मिलने की संभावना है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments