अमरोहा: अवैध रूप से संचालित 6 पैथोलोजी लैब और अस्पताल सील, प्रशासन की सख्त कार्रवाई
- bharatvarshsamaach
- Sep 18
- 2 min read

रिपोर्ट : भारतवर्ष समाचार
स्थान : तहसील नौगावां सादात, अमरोहा
दिनांक : 18 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स के निर्देश के अनुपालन में बुधवार देर सांय डिप्टी कलेक्टर श्री बृजपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील नौगावां सादात क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पैथोलोजी लैब और अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही।
निरीक्षण में अवैध संचालन का खुलासा
टीम ने निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित पैथोलोजी लैब और अस्पतालों में वैध अभिलेखों की जांच की:
शारदा हॉस्पिटल, मौहल्ला अलीनगर, निकट जाटों वाली पुलिया, नौगावां सादात
वी.एस.के. पैथोलोजी लैब, मौहल्ला अलीनगर, निकट बुद्धा बाजार चौराहा, नौगावां सादात
पैथ केयर सेंटर, मौहल्ला नई बस्ती, निकट पुराना पशु अस्पताल, नौगावां सादात
एन.एस. पैथोलोजी लैब, मौहल्ला नई बस्ती, जामा मस्जिद वाली गली, नौगावां सादात
लोकप्रिय हेल्थ केयर सेंटर, निकट नहर का पुल, बीलना, नौगावां सादात
एम.एच. पैथोलोजी लैब, मौहल्ला बड़ी इमली, हुसैन चौक, निकट खेड़ी का मोड़, नौगावां सादात
निरीक्षण में पाया गया कि इन सभी लैब और अस्पतालों के पास कानूनी वैध अभिलेख नहीं थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ये संस्थान अवैध रूप से संचालन कर रहे थे।
प्रशासन की कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान अवैध संचालन का प्रमाण एकत्रित किया और राजस्व विभाग की टीम के समक्ष इन सभी 4 पैथोलोजी लैब और 2 अस्पतालों को सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की अवैध स्वास्थ्य सेवाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments