अमरोहा: 'एक जनपद, एक खेल' योजना के तहत खिलाड़ियों को एथलेटिक्स किट वितरित
- bharatvarshsamaach
- Dec 9, 2025
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 09 दिसम्बर 2025
जनपद अमरोहा में भारत सरकार की 'एक जनपद, एक खेल' योजना के अंतर्गत एथलेटिक्स खेल में रजिस्टर्ड सभी खिलाड़ियों (बालक/बालिका) को एथलेटिक्स किट वितरित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन मालीखेड़ा स्टेडियम में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स मुख्य अतिथि थीं।
जिलाधिकारी महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि अमरोहा के युवा खिलाड़ी स्टेडियम में नियमित अभ्यास कर अपनी खेल-कौशल को लगातार निखार रहे हैं। उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा न केवल जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि अपने लिए रोजगार और आगे की अवसरों के द्वार भी खोल रहे हैं।
श्रीमती निधि गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के प्रति मेहनत और समर्पण से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा अनुशासन बनाए रखना चाहिए और प्रदेश तथा देश का नाम ऊँचा करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकांत त्यागी सहित संबंधित स्टाफ भी मौजूद रहे और उन्होंने खिलाड़ियों को किट वितरण में सहयोग किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों में उत्साह और खुशी देखने को मिली।
इस पहल के माध्यम से प्रशासन यह संदेश देना चाहता है कि खेल को बढ़ावा देना और युवाओं को सशक्त बनाना प्राथमिकता है। 'एक जनपद, एक खेल' योजना के अंतर्गत नियमित प्रशिक्षण, उपकरण और मार्गदर्शन प्रदान कर युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सक्षम बनाया जा रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments