अमरोहा किसानों की चेतावनी, 7 दिसंबर तक समाधान नहीं तो 8 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर आंदोलन
- bharatvarshsamaach
- Dec 3, 2025
- 2 min read




भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 03 दिसम्बर 2025
अमरोहा में किसानों की लंबित समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया है। किसान संगठनों ने जिला प्रशासन को साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का समाधान 7 दिसंबर 2025 तक नहीं किया गया, तो 8 दिसंबर सोमवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।
किसान नेताओं का कहना है कि प्रशासन उनकी गंभीर समस्याओं पर लगातार नजरअंदाज कर रहा है। इन मुद्दों में शामिल हैं:
चकबंदी में व्यापक अनियमितताएँ और भूमि कम दर्ज करना
खाद और बीज वितरण में भ्रष्टाचार
बैंकिंग सिस्टम की खराब कनेक्टिविटी
गन्ना तौल में 2–3% घटतौली
KCC लिमिट में वृद्धि न होना
सहकारी समितियों में सब्सिडी न मिलना
सहकारी बैंक में गलत ब्याज वसूली
NH-9 और ग्रामीण सड़कों पर ओवरलोडिंग से बढ़ती दुर्घटनाएँ
अमरोहा में विकास प्राधिकरण, ट्रॉमा सेंटर और 132 केवीए विद्युत घर की मांग
किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर अधिकारी पंचायत स्थल पर समय पर नहीं पहुंचे, तो वे आमरण अनशन, भूख हड़ताल और बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे। किसानों ने कहा कि इस पूरी स्थिति की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगी।
महिला कार्यकर्ताओं और सुरक्षा की मांग
किसानों ने विशेष रूप से महिला कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और सुविधा की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा, साफ-सफाई, पानी और अन्य जनसुविधाओं की भी पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाए।
बाइट:
चौधरी दिवाकर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाकियू शंकर
किसानों का कहना है कि अब आंदोलन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और प्रशासन को उनके मुद्दों पर तुरंत कदम उठाना होगा। अगर मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो अमरोहा कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में किसान जमा होंगे और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएँगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments