अमरोहा: गजरौला में तहसील स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- bharatvarshsamaach
- Dec 9, 2025
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: गजरौला,अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 09 दिसम्बर 2025
अमरोहा –आज जनपद अमरोहा के विकास खंड गजरौला के सभागार में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा तहसील स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रशिक्षण संबंधी योजनाओं और उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रतिभागियों को आवेदन प्रक्रिया और लाभ लेने के तरीकों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया।
ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने योजनाओं के महत्व को समझाते हुए सभी प्रतिभागियों से इसका लाभ लेने का आह्वान किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह ने स्वरोजगार और प्रदेश सरकार की रोजगार सृजन पहल पर प्रकाश डालते हुए सभी को योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी। केनरा बैंक के जिला प्रबंधक श्री उमेश प्रजापति ने बैंक ऋण प्रक्रिया और बैंक सहयोग के महत्व की जानकारी दी।
कार्यक्रम में एफ.एल.सी.सी. के जिला संयोजक श्री योगेश कुमार ने सभी को सचेत किया कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के झांसे में न आएं और सीधे विभाग एवं बैंक से ही आवेदन करें। खंड विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल और सहायक विकास अधिकारी श्री संजीव कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के विकास निरीक्षक श्री आशीष कुमार और वरिष्ठ सहायक श्री स्वाधीन कुमार भी उपस्थित रहे।
बाइट:
गजेन्द्र सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी –
“हमारा उद्देश्य ग्रामीण रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। सभी प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करना ही हमारी प्राथमिकता है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments