top of page

अमरोहा: जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 19, 2025
  • 2 min read
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने विजेताओं को किया सम्मानित
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने विजेताओं को किया सम्मानित

स्थान: स्पोर्ट्स स्टेडियम, मालीखेड़ा, अमरोहा

तारीख: 19 जुलाई 2025

स्रोत: सूचना विभाग, अमरोहा

संवाददाता: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो


जिला अमरोहा में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु आज जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, मालीखेड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में संपन्न हुआ।


उद्घाटन और सम्मान समारोह

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं, जो प्रत्येक युवा के लिए आवश्यक गुण हैं।


प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह

प्रतियोगिता में जिले भर से आए बालक और बालिका वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न वर्गों में आयोजित दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक और कुश्ती प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को प्रभावित किया।


मुख्य परिणाम (चयनित रूप से)


बालिका वर्ग (Athletics):

  • 100 मीटर दौड़: प्रथम – तनीषा चौधरी

  • 200 मीटर दौड़: प्रथम – तनीषा चौधरी

  • 800 मीटर दौड़: प्रथम – सलोनी

  • लंबी कूद: प्रथम – छाया

  • गोला फेंक: प्रथम – याशी गांधार


बालक वर्ग (Athletics):

  • 100 मीटर दौड़: प्रथम – आदि

  • 200 मीटर दौड़: प्रथम – शिवम कुमार

  • 800 मीटर दौड़: प्रथम – शिवम नागर

  • लंबी कूद: प्रथम – शिवम

  • गोला फेंक: प्रथम – वंश


कुश्ती प्रतियोगिता (बालक वर्ग):

  • 57 किग्रा: प्रथम – दानिश

  • 65 किग्रा: प्रथम – सैफ अली

  • 79 किग्रा: प्रथम – निशांत

  • 125 किग्रा: प्रथम – सोपी


पुरस्कार वितरण एवं विशिष्ट उपस्थिति

प्रतियोगिता में विजेताओं को श्री लव गोयल (डिविजनल मैनेजर, इंडियन ऑयल), श्री आस मोहम्मद, डॉ. एम.पी. शर्मा (सचिव, जिला ओलंपिक संघ), और श्री पुलकित अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।


निर्णायकों की भूमिका में रणदीप सिंह, अमित कुमार, देवेंद्र सिंह, ओमकारी गुर्जर, डॉ. संजीव कुमार, मनीष त्यागी, कुमारी आंचल और साक्षी तोमर शामिल रहे।


प्रशासन का संदेश और भविष्य की योजना

जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकांत त्यागी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि आने वाले समय में स्पोर्ट्स स्टेडियम मालीखेड़ा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें नकद पुरस्कारों सहित विशेष प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे।


कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में श्री अजय चौहान और श्री सुरेश चंद्र नागर भी उपस्थित रहे।


निष्कर्ष

इस प्रकार का आयोजन न केवल जिले की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, बल्कि जिले में खेल संस्कृति के सशक्तीकरण की दिशा में एक सशक्त कदम भी है। अमरोहा के खिलाड़ियों की उत्कृष्ट भागीदारी और प्रशासन का सहयोग भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत हैं।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Recent Posts

See All
बिजनौर: स्योहारा नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक, कई युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्टर: शकील अहमद स्थान:   बिजनौर,उत्तर प्रदेश दिनांक : 13 जनवरी 2026 बिजनौर | स्योहारा  — स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक देखने को मिला है। देर शाम दर्जनभर बाइक स

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page