अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में “किसान दिवस” का आयोजन
- bharatvarshsamaach
- Sep 17
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 17 सितंबर 2025।
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में “किसान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले भर के किसान अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे जिलाधिकारी के समक्ष रख सके।
किसानों ने रखी अपनी समस्याएँ
कार्यक्रम में किसान भाइयों ने एक-एक करके अपनी समस्याओं को उठाया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
गन्ना भुगतान में देरी
बिजली, पानी, सड़क और नलकूप से संबंधित समस्याएँ
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के भत्ते
बैंक से संबंधित समस्याएँ
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण किया जाए।
गन्ना भुगतान की समस्या पर विशेष ध्यान
किसानों ने गन्ना भुगतान की समस्या को प्रमुखता से रखा। जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी किसानों का बकाया भुगतान समय पर पूरा किया जाए।
बिजली और बैंक से संबंधित निर्देश
बिजली विभाग के मीटर रीडर समय पर बिल नहीं निकालते थे, जिससे किसानों पर अतिरिक्त चार्ज पड़ता था। जिलाधिकारी ने अधिक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि मीटर रीडर प्रतिमाह बिल निकालने जाएँ।
किसानों की बैंक संबंधित समस्याओं का निराकरण लीड बैंक मैनेजर द्वारा उचित प्रकार से किया जाएगा।
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचे और वे योजनाओं से लाभान्वित हों। उन्होंने कहा:
“शासन की मंशा है कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिले।”
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
किसान दिवस में मुख्य रूप से उपस्थित थे:
मुख्य विकास अधिकारी – श्री अश्विनी कुमार मिश्र
उप निदेशक कृषि – श्री रामप्रवेश
जिला कृषि अधिकारी – श्री मनोज कुमार
अधिशासी अभियंता (PWD एवं विद्युत, जल निगम)
अन्य संबंधित अधिकारी एवं किसान बंधु
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समय रहते समाधान किया जाए ताकि किसानों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments