अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर अवैध खनन और परिवहन पर सघन कार्रवाई
- bharatvarshsamaach
- Dec 27, 2025
- 1 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 27 दिसम्बर 2025
जिलाधिकारी अमरोहा, श्रीमती निधि गुप्ता वत्स के निर्देशानुसार जनपद की सभी तहसीलों में अवैध खनन और उसके परिवहन के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स निरन्तर सक्रिय है। यह टीम रात और दिन दोनों समय सघन निगरानी करते हुए अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।
जिलाधिकारी महोदया ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स ने ग्रामीण क्षेत्रों और खनन स्थलों का लगातार निरीक्षण करना शुरू किया है। टीम रात के अंधेरे में भी गश्त करती है और अवैध परिवहन रोकने के लिए नाकाबंदी एवं चेकिंग अभियान चलाती है।
अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि जनपद में कानून व्यवस्था और आर्थिक हितों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इसी कारण से जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी खनन गतिविधियों पर नियमित निगरानी बनी रहे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।
इस अभियान के माध्यम से जनपद अमरोहा में अवैध खनन पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और आमजन के हितों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। अधिकारियों का मानना है कि सतत निगरानी और कड़ी कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले तत्वों को भविष्य में हतोत्साहित किया जा सकेगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments