top of page

अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने ग्राम भोगपुर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 19, 2025
  • 1 min read

  

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: ग्राम भोगपुर, जनपद अमरोहा

  दिनांक : 19 दिसम्बर 2025


जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने ग्राम भोगपुर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।


जिलाधिकारी ने घटिया गुणवत्ता की टाइल्स लगाए जाने और कार्य ठीक प्रकार से न होने पर संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार कराया जाए तथा सभी कमियों को शीघ्र दूर किया जाए।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। बच्चों का वजन, लंबाई (हाइट) तथा सैम और मैम श्रेणी के बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों से A to Z तक पढ़वाया, जिस पर बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की गई। उन्होंने बच्चों को फल वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चों को ड्राइंग बुक और कलर भी भेंट किए।


निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण और संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बच्चों के पोषण व शिक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page