अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने नगर विकास कार्यों का निरीक्षण, रैन बसेरे और नाले पर दिए सख्त निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Dec 30, 2025
- 2 min read




भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 30 दिसम्बर 2025
अमरोहा, जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने आज नगर पालिका परिषद अमरोहा के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सबसे पहले उन्होंने सुबोध नगर में गरीबों, बेसहारों और निराश्रितों के लिए बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पानी, महिला कक्ष और रजिस्टर जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और रैन बसेरे में आने-जाने वालों की एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, किसी भी असुविधा के लिए संपर्क नंबर दीवार पर लिखने और रैन बसेरे की जानकारी पास की पुलिस चौकी को देने का भी निर्देश दिया गया।
तदोपरांत, जिलाधिकारी ने रेलवे क्रॉसिंग के नीचे बने फ्लाईओवर में स्ट्रीट वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि दुकानों का सही विभाजन किया जाए—एक तरफ किराना और फल की दुकानें तथा दूसरी तरफ खाने-पीने की दुकानें। सुरक्षा और यातायात बाधा न होने के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और पुरुष एवं महिला शौचालय की अलग व्यवस्था करने के भी आदेश दिए। फ्लाईओवर पर बनाई जा रही पेंटिंग का भी निरीक्षण किया गया और 26 जनवरी, 2026 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर-10, मोहल्ला गुलड़िया में नंदनभवन/ऑक्सी वन का निरीक्षण किया और वहां आम का वृक्ष लगाया। उन्होंने कहा कि इसे एक बड़े प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाए ताकि लोग भ्रमण के लिए आएं और शुद्ध हवा का अनुभव कर सकें।
जिलाधिकारी ने नई तहसील परिसर भवन के निकट तीन मंजिला कंपलेक्स दुकानों के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा मोहम्मदपुर में उपवन योजना के तहत थीम बेस गार्डन के लिए भी निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए, जिसमें कूड़े के डिस्पोजल के बाद पेड़-पौधे लगाने का आदेश दिया गया।
अंत में जिलाधिकारी ने जोया-अमरोहा रोड पर बनाए जा रहे नाले का निरीक्षण किया। अमरोहा ग्रीन के पास नाले के टेढ़ा निर्माण पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और 50-60 मीटर का कार्य रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री बृजेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी श्री शैलेंद्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments