अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहरा का किया निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Dec 19, 2025
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 19 दिसम्बर 2025
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहरा का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में चल रही सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना था।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेएसवाई वार्ड, लेबर रूम, महिला ओपीडी, जर्नल ओपीडी, स्टाफ नर्स कक्ष, मिनी स्किल लैब, एनसीडी लैब, इमरजेंसी वार्ड, आयुष्मान वार्ड और फार्मेसी कोल्ड चैन लेब का बारीकी से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के निर्देश और प्राथमिकताएँ
सभी बच्चों का 100% टीकाकरण सुनिश्चित करना।
अस्पताल में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखना।
पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड समय पर बनवाना।
70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के लिए प्राथमिकता के साथ शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना।
जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर निशुल्क भोजन, दवा आदि प्रदान करना।
गंभीर मामलों को छोड़कर मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर करने से बचना।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद मरीज और तीमारदारों से बातचीत कर यह भी जाना कि उन्हें अस्पताल में किस प्रकार की सुविधाएँ मिल रही हैं और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।
अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सतपाल सिंह, साथ ही संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखा जाए और सभी लाभार्थियों को समय पर उनकी सुविधाएँ प्रदान की जाएँ।
इस निरीक्षण से यह संदेश गया कि अमरोहा प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयासरत है और सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments