अमरोहा: जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश — लक्ष्य के अनुरूप हो कार्य
- bharatvarshsamaach
- Aug 2
- 2 min read

अमरोहा | 02 अगस्त 2025 | रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार – अमरोहा ब्यूरो
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना से जुड़े विभागीय अधिकारी, विद्युत विभाग, वेंडर्स और बैंक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सौर ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य
जिलाधिकारी ने कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों को कम लागत में मुफ्त बिजली और ऊर्जा आत्मनिर्भरता का लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए।
लोन फाइलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें
बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बैंकों को निर्देश दिए कि सूर्य घर योजना से संबंधित ऋण पत्रावालियों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि बैंकवार लंबित फाइलों की कारण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें और उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित करें।
योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार अनिवार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ लें, इसके लिए विद्युत विभाग और संबंधित एजेंसियों को चाहिए कि वे गांव-शहरों में सक्रिय प्रचार-प्रसार अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रेरित किया जाए कि वे ऑनलाइन पंजीकरण कराएं और सब्सिडी का लाभ प्राप्त करें।
क्या है पीएम सूर्य घर योजना
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत 1 से 10 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर रूफटॉप संयंत्र पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।
अनुदान राशि: ₹45,000 से ₹1.08 लाख तक
ऋण सुविधा: मात्र 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण
पंजीकरण पोर्टल: https://pmsuryaghar.gov.in
संयंत्र की स्थापना केवल पोर्टल पर सूचीबद्ध अधिकृत वेंडर से ही कराई जा सकती है
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण
बैठक में पीडी डीआरडीए श्री अम्बरीष कुमार, पीओ नेडा श्री सी.पी. वर्मा, एलडीएम, विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न वेंडर्स मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि यह योजना ऊर्जा की बचत, पर्यावरण संरक्षण, और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सभी विभाग मिलकर समन्वय से कार्य करें ताकि जिले को निर्धारित लक्ष्य से आगे ले जाया जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments