अमरोहा: जिलाधिकारी ने ‘हर घर नल-हर घर जल’ योजना की समीक्षा की, तेजी से कार्यवाही के निर्देश दिए
- bharatvarshsamaach
- Dec 4, 2025
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 04 दिसम्बर 2025
जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल-हर घर जल’ योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और शेष कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि शेष कार्यों में तेजी लाते हुए सुनिश्चित किया जाए कि आमजन को योजना का वास्तविक लाभ समय पर मिल सके।
मुख्य निर्देश और प्रमुख बिंदु
लीकेज और शिकायतों का त्वरित निस्तारण: लीकेज या अन्य शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए। प्रत्येक शिकायत रजिस्टर में दर्ज हो और समाधान का समय अंकित किया जाए।
हैंडपंप और समरसेबल मुक्त अभियान: जिन गांवों में शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन पूरे हो चुके हैं, वहां ग्रामीणों को जल संरक्षण और महत्ता के प्रति जागरूक किया जाए।
स्थानीय निरीक्षण और अवलोकन: जिलाधिकारी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ गांवों का भ्रमण कर योजनाओं का अवलोकन करने के निर्देश दिए।
नगर क्षेत्र की योजनाओं का हैंडओवर: नगर पालिका को सभी योजनाओं का शीघ्र हैंडओवर सुनिश्चित किया जाए।
गुणवत्तापरक कार्य: अधिशासी अभियंता और डीपीएम टीपीआई को निर्देशित किया गया कि धरातल पर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
जल समितियों का गठन और जागरूकता: प्रत्येक ग्राम में जल समिति का गठन कर जल बचाने और सही उपयोग के प्रति जागरूकता सुनिश्चित की जाए।
ब्लॉकवार रिपोर्ट और लक्ष्य निर्धारण: आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय, विद्यालय, पंचायत भवन और सरकारी कार्यालयों में जल कनेक्शन की ब्लॉकवार रिपोर्ट तैयार की जाए। चल रही परियोजनाओं के लिए माहवार लक्ष्य निर्धारित कर तेजी से कार्य किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री चंद्रहास, सहायक अभियंता शहरोज़ आरिफ सहित संबंधित अधिकारी और परियोजना फर्म के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर जनता को लाभ पहुंचाया जाए।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments