अमरोहा: जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं, किसानों से संतुलित प्रयोग की अपील
- bharatvarshsamaach
- Aug 7
- 2 min read


अमरोहा | भारतवर्ष समाचार | 07 अगस्त 2025
जनपद अमरोहा में उर्वरकों की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था को लेकर जिला कृषि अधिकारी श्री मनोज कुमार ने स्पष्ट किया है कि जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। सभी सहकारी समितियों पर आवश्यकतानुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
जिले में उर्वरकों की वर्तमान उपलब्धता (07.08.2025):
यूरिया: 5232 मीट्रिक टन
डीएपी: 1872 मीट्रिक टन
एनपीके: 2604 मीट्रिक टन
कोई भी समिति ऐसी नहीं है जहाँ शून्य स्टॉक हो। समितियों को आवश्यकता अनुसार उर्वरक प्रेषण के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
श्री मनोज कुमार ने कृषकों से अनुरोध किया है कि वे फसल की आवश्यकता और जोत के आकार के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें।विशेष रूप से यूरिया का अति प्रयोग न करें, क्योंकि इससे फसल की वानस्पतिक वृद्धि बढ़ जाती है और बीमारियों की संभावना भी अधिक हो जाती है। संतुलित उर्वरक उपयोग से मृदा की उर्वरता भी बनी रहती है।
शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय
यदि किसी किसान को उर्वरक, कीटनाशी रसायन या सहकारी समिति से संबंधित कोई समस्या या शिकायत है, तो वे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
श्री अवनीश कुमार: 8954963512
श्री दिनेश कुमार: 9149305622
श्री प्रदीप कुमार: 7839882774
लाइसेंस रद्द व निलंबन की कार्रवाई
नियमनुसार विक्रय न करने, स्टॉक/सेल रजिस्टर अपडेट न रखने तथा जबरन टैगिंग की शिकायतों पर अब तक:
03 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त
08 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित
जिला कृषि विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसी शिकायतों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विक्रेताओं को दिशा-निर्देश:
स्टॉक और रसीद बुक अपडेट रखें
POS मशीन और भौतिक स्टॉक का मिलान अनिवार्य
रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड केंद्र पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हों
ओवररेटिंग या टैगिंग पर सख्त कार्यवाही
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments