अमरोहा ट्रेड फेयर 2025: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व, बढ़ाई जनभागीदारी और सांस्कृतिक तैयारी
- bharatvarshsamaach
- Oct 9
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार | अमरोहा |
दिनांक : 09 अक्टूबर 2025
जनपद अमरोहा में 09 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अमरोहा ट्रेड फेयर 2025 की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियाँ सौंपी और मेला स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को फेयर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया, जबकि सह-प्रभारी के रूप में उपायुक्त उद्योग केंद्र, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, उप निदेशक कृषि, उपायुक्त जी.एस.टी., और जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से निर्वहन करें और फेयर में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करें।
फेयर की रूपरेखा और कार्यक्रम
प्रथम सत्र (03:00 बजे से 06:00 बजे):फेयर में लगे विभागों के माध्यम से जनता को योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करना, साथ ही स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना।
द्वितीय सत्र (06:00 बजे से 09:00 बजे):सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, जिसमें स्थानीय कलाकार और प्रतिभागी प्रदर्शन करेंगे।
उद्घाटन समारोह:फेयर का विधिवत उद्घाटन 11 अक्टूबर को शाम 05:00 बजे माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।
सुरक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्थाएँ
सुरक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्थाएँफेयर में पुलिस सहायता केंद्र और निःशुल्क चिकित्सा डेस्क भी स्थापित की गई है। पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर अमरोहा होंगे, जबकि निःशुल्क चिकित्सा डेस्क के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी रहेंगे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी गतिविधियों की समयबद्ध समीक्षा करें, फेयर स्थल पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।
उपस्थित अधिकारी
बैठक और फेयर स्थल निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शक्ति सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सरिता द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभा दत्त, उप निदेशक कृषि डॉ. रामप्रवेश, अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार, उपायुक्त उद्योग श्री शैलेन्द्र सिंह सहित समस्त प्रभारी और सह-प्रभारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह फेयर व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक जनभागीदारी का एक आदर्श मंच है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेला सुरक्षित, व्यवस्थित और आकर्षक बनाया जाए ताकि आम जनता, व्यापारियों और प्रतिभागियों को उत्कृष्ट अनुभव प्राप्त हो।
इस पहल से न केवल अमरोहा का आर्थिक और सांस्कृतिक विकास होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय में स्वदेशी उत्पादों और योजनाओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments