अमरोहा ट्रेड फेयर 2025: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग का विशेष कार्यक्रम
- bharatvarshsamaach
- Oct 14
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार | अमरोहा |
दिनांक : 14 अक्टूबर 2025
अमरोहा , आज रामलीला ग्राउंड में आयोजित अमरोहा ट्रेड फेयर 2025 के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया।
प्रमुख उपस्थित अतिथियाँ और अधिकारी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
मुख्य विकास अधिकारी: श्री अश्वनी कुमार मिश्र
डिप्टी कलेक्टर: श्री बृजपाल सिंह
जिला विकास अधिकारी: श्रीमती सरिता द्विवेदी
डीपीओ: राकेश सिंहसाथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए कार्यक्रम
मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र ने कार्यक्रम के दौरान:
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की
6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया
गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार और खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी
नाटक और जागरूकता अभियान
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें विभागीय योजनाओं और लाभों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई गई।नगर पालिका परिषद ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों और गर्भवती महिलाओं के वजन के लिए 21 वजन मशीनें प्रदान की।
कार्यक्रम में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी और क्षेत्रीय मुख्य सेविकाएँ भी उपस्थित रहीं।
निष्कर्ष
अमरोहा ट्रेड फेयर 2025 के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत, पोषण और जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा। इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बाल विकास सेवाओं और पुष्टाहार योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाने का माध्यम बनते हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments