अमरोहा: डीएम-एसपी ने त्योहारों को देखते हुए किया पैदल भ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
- bharatvarshsamaach
- Sep 27
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो | अमरोहा
दिनांक : 26 सितंबर 2025
आगामी शारदीय नवरात्र, रामनवमी, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने शहर का पैदल भ्रमण किया।
प्रमुख स्थानों का किया निरीक्षण
डीएम-एसपी ने शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनका रूट इस प्रकार रहा:
शाह विलायत होते जामा मस्जिद रोड से जामा मस्जिद,
मोहल्ला नल और टीपी नगर चौराहा,
मोहल्ला दानिश मन्दान, पुलिस चौकी कोट,
पुरानी तहसील और कोट चौराहा,
नगर पालिका कार्यालय से आर्य समाज मंदिर चौराहा।
इन स्थानों पर अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया और अधिकारियों से मौके की जानकारी ली।
नागरिकों से अपील
डीएम और एसपी ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नागरिक आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ पर्व मनाएँ।
किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
गश्त बढ़ाई जाए और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जाए।
किसी भी अप्रिय घटना या अफवाह पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात
अधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सभी इलाकों में शांति व्यवस्था कायम है।
साथ रहे अधिकारी
इस पैदल भ्रमण के दौरान
एसडीएम सदर श्री शैलेश कुमार दुबे,
सीओ नगर श्री शक्ति सिंह,
और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
निष्कर्ष
त्योहारों के दौरान अमरोहा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। डीएम-एसपी के नेतृत्व में हुए इस पैदल भ्रमण ने आमजन को भरोसा दिलाया कि त्योहार अमन-चैन के साथ संपन्न होंगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments