तिगरी गांव में ‘दादी-पोती संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को लेकर समाज की सोच में बदलाव का संदेश
- bharatvarshsamaach
- Jul 28, 2025
- 2 min read

अमरोहा, 28 जुलाई 2025
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स के आदेशानुसार तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र और जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राकेश सिंह के दिशा-निर्देशन में दिनांक 28 जुलाई 2025 को विकास खंड गजरौला के ग्राम तिगरी में ‘‘दादी-पोती संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करने, समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने, तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में लोगों को जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में ग्राम निवासी श्रीमती रीना शर्मा ने अपनी पोती के साथ संवाद करते हुए कहा कि मेरे परिवार में बहुत समय बाद पोती का जन्म हुआ है और वह मेरे लिए उतनी ही प्रिय है जितना पोता। उन्होंने कहा कि हम भी कभी किसी की पोती थीं, और यदि महिलाएं न हों तो समाज की अगली पीढ़ी कैसे आगे बढ़ेगी। उन्होंने बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, और सुरक्षा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ (जिसमें सरकार द्वारा धनराशि में वृद्धि की गई है), ‘‘स्पॉन्सरशिप योजना’’, ‘‘निराश्रित महिला पेंशन योजना’’, ‘‘वन स्टॉप सेंटर’’ तथा ‘‘चाइल्ड हेल्पलाइन’’ से मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों और किशोरियों को 18 वर्ष से कम उम्र में होने वाले यौन अपराधों से बचाव, उनकी शिकायत की प्रक्रिया और कानूनी सहायता के बारे में भी अवगत कराया गया।
लोगों को हेल्पलाइन नंबरों जैसे:
1098 (बाल सहायता सेवा),
181 (महिला हेल्पलाइन),
1090 (महिला सुरक्षा),
112 (आपातकालीन सेवा),
1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)की जानकारी प्रदान की गई ताकि आवश्यकता के समय इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सके।
साथ ही दहेज प्रथा, बाल विवाह, बाल श्रम और लैंगिक भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सामूहिक जागरूकता पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती ममता दुबे (सेंटर मैनेजर, वन स्टॉप सेंटर), श्रीमती करूणा निधि (मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता), श्रीमती स्वाति सिंह (केस वर्कर), श्री नरेंद्र पाल (सहायक हेल्पर) और ग्राम प्रधान सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल रहा, जिसने ग्रामीण समुदाय में बेटियों के प्रति सम्मान, समानता और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments