top of page

अमरोहा: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण 2025 को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 17
  • 2 min read
अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, 18 जुलाई से शुरू होगा मतदाता सूची पुनरीक्षण।
अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, 18 जुलाई से शुरू होगा मतदाता सूची पुनरीक्षण।

अमरोहा, 17 जुलाई 2025 : जिला सूचना कार्यालय, अमरोहा


जनपद अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण–2025 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने की।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली किसी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव होती है, और इसकी शुद्धता ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव की गारंटी देती है।


उन्होंने बताया कि 18 जुलाई 2025 से मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू किया जाएगा, जिसमें 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकेंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा।


निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की समय-सारिणी:

  • 18 जुलाई - 13 अगस्त 2025: बीएलओ व पर्यवेक्षकों को कार्यक्षेत्र आवंटन एवं स्टेशनरी का वितरण

  • 14 अगस्त - 29 सितंबर 2025: घर-घर जाकर मतदाता गणना एवं सर्वेक्षण

  • 14 अगस्त - 22 सितंबर 2025: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • 23 - 29 सितंबर 2025: प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन

  • 30 सितंबर - 6 अक्टूबर 2025: संशोधन एवं विलोपन

  • 7 अक्टूबर - 24 नवंबर 2025: मतदाता नामावलियों का कंप्यूटरीकरण

  • 25 नवंबर - 4 दिसंबर 2025: मतदेय स्थलों का क्रमांकन एवं वार्ड मैपिंग

  • 5 दिसंबर 2025: अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

  • 6 - 12 दिसंबर 2025: दावे, आपत्तियां एवं निरीक्षण

  • 13 - 19 दिसंबर 2025: प्राप्त दावों व आपत्तियों का निस्तारण

  • 15 जनवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन


निर्देश एवं सावधानियां

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया केवल भौतिक सत्यापन के बाद ही की जाए। किसी के मौखिक कहने पर नामांकन अथवा विलोपन स्वीकार न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए तथा पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अवधि में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि निर्धारित समय-सारिणी के अनुरूप कार्य संपन्न कराया जा सके।


बैठक में उपस्थित अधिकारी:

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अमरोहा श्री शशि भूषण पाठक, उप जिलाधिकारी हसनपुर श्री पुष्करनाथ चौधरी, उप जिलाधिकारी धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी नौगावां सादात श्रीमती सुनीता, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती पारुल सिसौदिया, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कल्लू सिंह, खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


जनता से अपील:

जिलाधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।



 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page