अमरोहा: दशहरा और नवरात्र की तैयारियों पर डीएम ने दिए कड़े निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Sep 19
- 2 min read


रिपोर्ट – भारतवर्ष समाचार
दिनांक : 19 सितंबर 2025।
आगामी शारदीय नवरात्र, महाराजा अग्रसेन जयंती, रामलीला एवं दशहरा पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से मनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद की भी उपस्थिति रही।
बैठक में डीएम और एसपी ने त्यौहारों के दौरान सभी आयोजकों और विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के प्रतीक हैं, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, ताकि श्रद्धालुओं और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्य निर्देश इस प्रकार दिए गए:
शोभायात्रा के लिए केवल परंपरागत और निर्धारित मार्गों का प्रयोग हो।
दशहरा स्थल, मेला एवं शोभा यात्रा मार्गों को गड्ढामुक्त कराया जाए।
धार्मिक स्थलों, मेला स्थल और पूजा पंडालों के आस-पास साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश और जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था हो।
देर रात तक चलने वाले कार्यक्रमों के लिए विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और ढीले तारों को कसा जाए।
भीड़भाड़ वाले स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
रावण दहन स्थलों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जाए।
विसर्जन रूटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
शोभायात्रा में डी.जे. पर बजने वाले गानों को मानक के अनुरूप रखा जाए।
मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।
एसपी श्री अमित कुमार आनंद ने भी निर्देश दिए कि आयोजन स्थल सीसीटीवी से लैस हों, विद्युत सुरक्षा और फायर सेफ्टी ऑडिट करवा लिया जाए। सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें और पैदल भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लें।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व उल्लास और भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं, इसलिए सभी इसे गरिमा बनाए रखते हुए मनाएं और समाज में खुशियां फैलाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती गरिमा सिंह, एएसपी श्री अखिलेश भदौरिया, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, थाना अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय आयोजकगण उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments