अमरोहा: दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ी मिलावटी सोन पापड़ी फैक्ट्री
- bharatvarshsamaach
- Oct 9
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार | अमरोहा |
दिनांक : 09 अक्टूबर 2025
अमरोहा, उत्तर प्रदेश: दिवाली के त्योहार से पहले अमरोहा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़े मिलावट रैकेट का भंडाफोड़ किया। गजरौला के मोहल्ला जलाल नगर स्थित एक सोन पापड़ी फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त किए।
छापेमारी का विवरण
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पता चला कि फैक्ट्री बिना लाइसेंस पंजीकरण के संचालित हो रही थी। फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा मानकों एवं नियमों का उल्लंघन करते हुए सोन पापड़ी बनाई जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि फैक्ट्री में काजू और पिस्ता की जगह रंगीन मूंगफली का इस्तेमाल किया जा रहा था।
पैकेट पर दावा किया गया कि पापड़ी रिफाइंड तेल से बनाई गई है, जबकि जांच में यह दावा झूठा निकला।
बरामदगी
लगभग 3500 डिब्बे (400 ग्राम के) सोन पापड़ी जब्त
लगभग 1,05,000 रुपए की मिठाई और कच्चा माल जब्त
सोन पापड़ी, रिफाइंड तेल, मैदा समेत चार नमूने जांच के लिए भेजे गए
डिब्बों पर “बीकानेरी” लिखा हुआ था और पता “नजीबाबाद, बिजनौर” अंकित था, जो वास्तविकता में गलत पाया गया। विभाग ने मौके पर ही खाद्य पदार्थ सील कर दिए।
अभियान और उद्देश्य
खाद्य सुरक्षा विभाग दिवाली के त्योहार को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है। सहायक आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर यह छापेमारी की गई।
उनका कहना है कि त्योहार के समय मिलावटी मिठाइयों की बिक्री रोकने के लिए विभाग सतत निगरानी रखेगा और उपभोक्ताओं को सुरक्षित उत्पाद उपलब्ध कराएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments