अमरोहा देहात पुलिस की त्वरित कार्रवाई: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 24
- 1 min read

अमरोहा | 24 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अमरोहा देहात पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नौगांवा सादात श्री अवध नारायण सिंह तथा थाना अमरोहा देहात प्रभारी निरीक्षक श्री बालेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:
अजयवीर सिंह पुत्र — निवासी मोहल्ला पुष्करनगर, थाना अमरोहा देहात, जनपद अमरोहा
सतीश कुमार पुत्र परवीन — निवासी मोहल्ला सबोधनगर, थाना अमरोहा देहात, जनपद अमरोहा
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
उपनिरीक्षक श्री नरेंद्र कुमार, थाना अमरोहा देहात
कांस्टेबल संजीव कुमार (नं. 176), थाना अमरोहा देहात
कांस्टेबल नवाब सिंह (नं. 1115), थाना अमरोहा देहात
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी सामग्री को गंभीरता से लिया जाएगा। इस तरह के मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments