अमरोहा देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 31
- 1 min read

तारीख: 31 जुलाई 2025| अमरोहा।
जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत अमरोहा देहात पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया और क्षेत्राधिकारी नौगांवा सादात श्री अवध राज सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 20 पव्वे देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान:
आनंदपाल पुत्र शिवपाल सिंह, निवासी ग्राम मझौली, थाना अमरोहा देहात, जनपद अमरोहा, उम्र करीब 50 वर्ष।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए हैं, जिसे वह बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से रखे हुए था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना अमरोहा देहात में मुकदमा अपराध संख्या 234/2025, अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
हेड कांस्टेबल 364 मनीष कुमार, थाना अमरोहा देहात
कांस्टेबल 1147 मनीष कुमार, थाना अमरोहा देहात
कांस्टेबल 1149 दीपक कुमार, थाना अमरोहा देहात
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए टीम को बधाई दी है और यह स्पष्ट किया है कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
— रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार













Comments