अमरोहा : निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के लिए डीईओ की बैठक सम्पन्न
- bharatvarshsamaach
- Sep 3
- 2 min read


दिनांक : 03 सितंबर 2025
स्थान : कलेक्ट्रेट सभागार, अमरोहा |
रिपोर्ट : भारतवर्ष समाचार
जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदेय स्थलों में अनुभागों के सृजन एवं ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण की समीक्षा करना रहा।
डीईओ ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
डीईओ निधि गुप्ता वत्स ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
किसी भी परिवार को अलग-अलग अनुभागों में न बांटा जाए।
परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही अनुभाग और मतदान स्थल पर दर्ज हो।
एक गली या एक इमारत में रहने वाले मतदाताओं को भी एक ही अनुभाग में रखा जाए।
मतदाता को अपने मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े और किसी प्राकृतिक बाधा को पार न करना पड़े।
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
डीईओ ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे निर्धारित प्रारूप के अनुसार बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर निर्वाचन कार्यालय या ईआरओ को उपलब्ध कराएं। साथ ही पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ने में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।
निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य जारी
डीईओ ने जानकारी दी कि 19 अगस्त 2025 से निर्वाचक नामावली का विस्तृत पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके अंतर्गत घर-घर जाकर वर्तमान सूची में नामों का सत्यापन, संशोधन, विलोपन एवं नए मकानों/छूटे हुए मकानों के नामों को जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने अपील की कि –
“निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की रीढ़ है। इसे त्रुटि रहित बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। सभी अर्ह नागरिक अपना नाम अवश्य सूची में शामिल कराएं।”
बैठक में रहे मौजूद
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे –
भाजपा से श्री चंद्रभान सिंह
कांग्रेस से श्री फैज आलम राईनी
सपा से श्री ऋषिपाल सिंह
बसपा से डॉ. जफर महमूद अब्बासी
साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजपाल सिंह, एसडीएम नौगांवा सादात श्रीमती सुनीता सिंह, एसडीएम हसनपुर श्री पुष्करनाथ चौधरी, एसडीएम धनौरा विभा श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments