अमरोहा: पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच के विवेचकों के साथ की लंबित मामलों की समीक्षा
- bharatvarshsamaach
- Dec 19, 2025
- 1 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 19 दिसम्बर 2025
अमरोहा : पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा क्राइम ब्रांच अमरोहा के समस्त विवेचकों का ओ.आर. कर लंबित विवेचनाओं की गहन समीक्षा की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक विवेचना की प्रगति की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों के शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विवेचकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी मामलों में समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विवेचनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण से ही अपराध नियंत्रण में प्रभावी परिणाम सामने आएंगे।
बैठक के दौरान विवेचकों को यह भी निर्देश दिया गया कि साक्ष्यों के संकलन, केस डायरी के अद्यतन और विधिक प्रक्रिया का पूरी गंभीरता से पालन किया जाए।
अमरोहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और न्याय प्रक्रिया को मजबूत करने के उद्देश्य से इस तरह की नियमित समीक्षा की जा रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments