अमरोहा पुलिस का जनपदभर में साइबर अपराध जागरूकता अभियान
- bharatvarshsamaach
- Aug 13
- 2 min read




तारीख: 13 अगस्त 2025
स्थान: जनपद अमरोहा
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार
अमरोहा (उत्तर प्रदेश) — 13 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में जनपद अमरोहा के सभी थाना क्षेत्रों में एक विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों के बारे में जागरूक करना और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी देना था।
अभियान का विस्तार
थाना प्रभारियों और पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में
ग्राम पंचायत भवनों
बाज़ारों और सार्वजनिक स्थलों
स्कूलों और कॉलेजों
दुकानों और व्यापारिक क्षेत्रों
में जाकर आमजन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और दुकानदारों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार और उनसे बचाव के उपाय बताए।
साइबर अपराध के प्रकार और बचाव
अभियान में बताया गया कि वर्तमान में साइबर अपराधी फिशिंग, व्हाट्सएप हैकिंग, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, ओटीपी फ्रॉड, लॉटरी स्कैम, ई-कॉमर्स धोखाधड़ी और रिमोट एक्सेस ऐप के जरिए ठगी जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पुलिस ने जनता को सावधान किया कि—
अपनी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल किसी अजनबी से साझा न करें।
संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।
अनजान कॉल और ईमेल पर भरोसा न करें।
तत्काल शिकायत का महत्व
पुलिस टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
शीघ्र सूचना देने से नुकसान कम किया जा सकता है और पीड़ित की धनराशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments